जौनपुर: जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पांच घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हमलावरों ने लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर मारी गोली
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
बदलापुर जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ढेमा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के कुल पांच लोग घायल हुए हैंं। जिसमें दो लोगो के पैर में गोली लगी है तथा तीन लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार के प्रहार से जख्मी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ढेमा गाँव निवासी एक पक्ष के जयनाथ यादव,लाल साहब यादव तो दूसरे पक्ष के अच्छे लाल यादव व श्रीकांत यादव के बीच काफी दिनों से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है,कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बीच कोतवाली परिसर में पंचायत भी हुई। इसके बाद मंगलवार की सुबह उक्त जमीन में निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी होने लगी वहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगा। इस दौरान जयनाथ यादव के बेटे लाल साहब यादव अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिए जिसे उनके विपक्षियों ने उसे छींनकर लाल साहब यादव 48 वर्ष के पैर में तीन गोली तथा उनके परिवार के हर्षित यादव 18 वर्ष के पैर में एक गोली मार दी। इसके बाद जयनाथ यादव 52 वर्ष, रामचन्द्र यादव 60 वर्ष और ब्राजेश यादव 36 वर्ष को लाठी डंडे व धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजनों की मदद से आनन- फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहंुचाया गया,जहाँ डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस गोली लगने की घटना संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के ढेमा गाँव में दो पक्षों के मध्य आबादी की जमीन को लेकर हुई घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगना अभी तक स्पष्ट हुआ है और अन्य दो घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पांच अलग-अलग टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाई की जाएगी। वही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

