जौनपुर: देर रात तक रियल टाइम खतौनी मिलान करने में जुटे रहे अधिकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के आदेश के हनक का असर तहसील के अधिकारियों पर इस कदर देखने को मिल रहा है कि अधिकारी व राजस्व कर्मी रात दिन रियल टाइम खतौनी का मिलान करते देखे जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा के निर्देशन में तहसीलदार मूसा राम ,नायब तहसीलदार द्वय हुसैन अहमद व वीरेंद्र कुमार यादव अपने मातहत सभी भू राजस्व निरीक्षकों व लेखपाल संग देर रात रियल टाइम खतौनी मिलान करने में मशगूल देखे जा सकते हैं। इस मिलान खतौनी कार्य में भू राजस्व निरीक्षक हनुमंत तिवारी,तिलकधारी सिंह, राम सेवक, सुरेश चंद यादव, ओमप्रकाश एवं वीरेंद्र लेखपाल आदि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक जिलाधिकारी को रियल टाइम खतौनी कार्य पूर्ण करके भेज देने के लिए लगे हुए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार मूसा राम ने बताया कि तहसील के सभी चारो विकास खंडों मुफ्तीगंज, डोभी, केराकत व जलालपुर के सभी 421गांवो के सापेक्ष में158 गांव का रियल टाइम खतौनी मिलान कार्य हो चुका है, जब कि अभी शेष 263 गांव का किया जाना बाकी है।
![]() |
Advt. |