जौनपुर: पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा मंगलवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज से कचहरी तक निकाली गई पदयात्रा के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने शकरमंडी निवासी कंचन पांडेय की तहरीर पर पूर्व सांसद व उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा अन्य धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कंचन पांडेय द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नगर मजिस्ट्रेट द्वारा विभिन्न शर्तों के माध्यम से पदयात्रा की अनुमति दी गई थी लेकिन पूर्व सांसद द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी प्रयोग किया गया जो धारा 144 का उल्लंघन व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के धारा 5 के तहत दंडनीय अपराध किया गया। जिसपर कोतवाली पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाल अखिलेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |