जौनपुर: पूर्व कोटेदार पर खाद्यान्न घोटाले का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी पूर्व कोटेदार पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने खाद्यान्न में किये गये घोटाले का मुकदमा दर्ज कराया गया। उसने 25 कुंतल खाद्यान्न में हेराफेरी किया है। सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त गांव के कोटेदार विजयबहादुर का कोटा कुछ माह पूर्व अनियमितता में निरस्त कर दिया गया था। उस समय उसके कोटे पर लगभग 20 कुंतल चावल तथा 5 कुंतल सरकारी गेंहू बचा हुआ था। यह प्रधानमंत्री नि:शुल्क खाद्यान्न योजना का खाद्यान्न था।कोटेदार को कई बार ऊक्त खाद्यान्न को वापस विभाग को देने को कहा जा रहा था। उसके बावजूद उसने वह खाद्यान्न वापस नही किया। जब मौके पर जाकर देखा गया तो खाद्यान्न नही था। पूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव ने उसके विरु द्ध मुकदमा दर्ज करवाया। थाने पर तैनात निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि आरोपी के ऊपर 3/7 ई सी (आवश्यक वस्तु अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।