जौनपुर: पूर्व कोटेदार पर खाद्यान्न घोटाले का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी पूर्व कोटेदार पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने खाद्यान्न में किये गये घोटाले का मुकदमा दर्ज कराया गया। उसने 25 कुंतल खाद्यान्न में हेराफेरी किया है। सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त गांव के कोटेदार विजयबहादुर का कोटा कुछ माह पूर्व अनियमितता में निरस्त कर दिया गया था। उस समय उसके कोटे पर लगभग 20 कुंतल चावल तथा 5 कुंतल सरकारी गेंहू बचा हुआ था। यह प्रधानमंत्री नि:शुल्क खाद्यान्न योजना का खाद्यान्न था।कोटेदार को कई बार ऊक्त खाद्यान्न को वापस विभाग को देने को कहा जा रहा था। उसके बावजूद उसने वह खाद्यान्न वापस नही किया। जब मौके पर जाकर देखा गया तो खाद्यान्न नही था। पूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव ने उसके विरु द्ध मुकदमा दर्ज करवाया। थाने पर तैनात निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि आरोपी के ऊपर 3/7 ई सी (आवश्यक वस्तु अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें