जौनपुर: अति पिछड़ों के लिए देश में लागू होगा आरक्षण:ओपी राजभर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम को किया संबोधित
चंदवक जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के 22वें स्थापना दिवस पर हरधन मझिली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तर सालों से अति पिछड़ों के साथ अन्याय होता चला आ रहा है उनके हक को छीना गया है।अब वक्त आ गया है पिछड़ों के साथ न्याय होने का। जल्द ही पूरे देश में अति पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री संग बैठक में सहमति बन गई है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए श्री राजभर ने कहा कि सपा अन्य दलों से आठ बार गठबंधन किया और अपने स्वार्थ में तोड़ा लेकिन वह दलबदलू नहीं है।और हम अतिपिछड़ों की भलाई के लिए गठबंधन करते हैं तो स्वार्थी तत्व दलबदलू कहते हैं।कहा कि मेरे सहयोग से सपा की सौ सीट पार कर गई इस बार पता चल जाएगा। सपा गठबंधन करके तोड़ना जानती है गठबंधन धर्म निभाना नहीं। अतिपिछड़ों की भलाई के कूछ भी करना होगा करूंगा। सदन के अंदर मुख्यमंत्री योगी ने सराहना की कहा कि राजभर ने योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने में मदद की। श्री राजभर ने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए बिहार में अतिपिछड़ों को जगाने का कार्य कर रहा हूं। 76 सालों में बिहार में एक भी राजभर एमएलए नहीं बन पाया जबकि बिहार में राजभरों की संख्या ज्यादा है। कार्यक्रम को प्रो. जेपी सिंह, पूर्व प्रमुख अरविन्द सिंह, जितेंद्र राजभर ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर व संचालन चंदन राजभर ने किया। इस अवसर पर बजरंगी राजभर,पांचू राजभर,शिवशंकर राजभर, रमेश राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |