जौनपुर: हातिफ का गेल में इंजीनियर पद पर चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिराजे-ए-हिन्द के लाल ने (गेल) इंडिया लिमिटेड महारत्नों में शामिल भारत सरकार की गैस कंपनी (गेल) में इंजीनियर पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा निवासी पूर्व प्रधानाचार्य वसी हैदर खान के पौत्र हातिफ हैदर खान पुत्र इंजीनियर अहमद हसन खान ने गौरव बढ़ाया है। हातिफ हैदर शुरू से ही पढ़ाई में मेहनती रहे हैं हातिफ ने बीटेक केमिकल ब्राांच एनआईटी जालंधर से किया कैंपस सिलेक्शन में रिलायंस ऑयल रिफायनरी कंपनी में चयन हुआ विगत एक वर्षों तक वहां सेवा दी, सेवा के दौरान ही तैयारी करते हुए भारत सरकार की इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा में ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल करके भारत की महारत्न कंपनी गेल में इंजीनियर पद पर चयन हुआ। हातिफ हैदर खान ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने दादा,नाना,मामा एवं अपनी माता-पिता को दिया है।