जौनपुर: लायंस क्लब गोमती ने बांटे भोजन के पैकेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब गोमती के नेतृत्व में पितृ विसर्जन के अवसर पर गरीब,मजदूर, रिक्शा चालक, ढेला वाले,खुमचा, राहगीरों को भोजन वितरण किया गया। यह कार्यक्रम ओलंदगंज, पुराना पुल,चहारसू चौराहा, चांद मेडिकल स्टोर, शकरमंडी, भंडारी स्टेशन,अहियापुर सुटहटी बाजार आदि स्थानों आटो में रखकर वितरण किया गया। इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन संतोष साहू के नेतृत्व में क्लब सदस्यों पूर्व अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता, क्लब सचिव गौरव श्रीवास्तव,नवीन मिश्रा, सुधा मौर्य, सुनील गौड़, सुधीर साहू,अजय श्रीवास्तव,संजय महे·ारी, आदि सदस्यों ने अपने हाथों सेवा किया। क्लब अध्यक्ष धनंजय पाठक ने क्लब सदस्यों का भोजन मंे सहयोग व वितरण के लिए आभार जताया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent