जौनपुर: नृपेन्द्र ने फार्मेसी के विभागाध्यक्ष का संभाला कार्यभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने डॉ नृपेन्द्र सिंह को कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ नृपेन्द्र सिंह ने फार्मेसी विभाग की समस्त प्रयोगशालाओं को चुस्त दुरु स्त करने तथा छात्रों के पठन-पाठन हेतु सुंदर एवं स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। कुलपति प्रो वंदना सिंह के निर्देशन में डॉ नृपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आगामी नैक विजिट के दृष्टिगत फार्मेसी विभाग की समस्त व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निरंतर प्रयास के साथ-साथ विभागीय शिक्षकों की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाएं और लैब की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
![]() |
| Ad |
![]() |
| Advt. |


