जौनपुर: सीडीओ के आदेश पर सचिव हुए निलंबित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव पहले भी हुए है निलंबित
सुजानगंज जौनपुर। स्थानीय विकासखंड पर कार्यरत सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण निलंबित होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करौरा ग्राम सभा में ग्राम सचिव द्वारा पंचायत सहायक के चयन की कार्रवाई नियम पूर्वक पूर्ण नहीं कराए जाने के संदर्भ में ग्राम सचिव द्वारा गांव मे बगैर बैठक कराये ही तथा फाइल पर गांव के प्रधान रेनू देवी (अध्यक्ष) के बगैर साइन के ही पंचायत मित्र का नियुक्ति को लेकर ग्राम प्रधान करौरा ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की थी जिसके संदर्भ में उच्च अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा था स्पष्टीकरण न देने के आरोप में शासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए तात्कालिक सचिव विनय कुमार जायसवाल को प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी क्रम में कुछ माह पूर्व सुजानगंज ब्लॉक स्थित सरकारी धन के गबन मामले में सचिव विनोद सरोज,पुरु षार्थ यादव को भी शासन द्वारा निलंबित किया गया है। कहीं ना कहीं क्षेत्र में सचिवों के माध्यम से होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु उच्च अधिकारी तत्पर दिख रहे हैं।
![]() |
| Advt. |
![]() |
| Advt. |


