जौनपुर: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन जयकारा से गूंज उठा चौकिया धाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को शीतला चौकिया धाम में भक्तों की अपरम्पार भीड़ रही। प्रात: काल आरती पूजन के पश्चात मातारानी जी के जय जयकारों से गूंज उठा शीतला चौकीया धाम। दशर््ान पूजन, जनेऊ, मुंडन संस्कार आदि संस्कार के लिये सोमवार और शुक्रवार का दिन विशेष माना जाता है। माँ के दूसरे स्वरूप ब्राह्मचारिणि देवी के दशर््ान पूजन के लिये सोमवार भोर से ही भक्त कतार में लगे रहे। भोर साढ़े चार बजे माँ की मंगला आरती के बाद दशर््ान पूजन का क्रम शुरू हूआ। जो दिनभर चलता रहा। कथानक अनुसार ब्राह्मचारिणि देवी भक्तों को निरोगि काया, धनसम्पदा तथा मान में वृद्धि देने वाली हैं। कड़ाही करने वाले भक्तों नें ब्राह्मचारिणी माता क़ो पचरा गाते हुए हलवा, पूड़ी के साथ अड़हुल का फूल, गजरा, ध्वजा, नारियल आदि चढ़ावा चढ़ाया। धाम में जगह जगह दशर््ानार्थी महिलाएँ दिनभर कड़ाही करती रही जो देर शाम तक चलता रहा। भक्तों नें मंदिर के पूर्वी तथा दक्षिणी द्वार पर बैठे भिखारियों क़ो अन्नधन, वस्त्र आदि ख़्ाूब दान दक्षिणा दिया सोमवार बहराम का दिन होने के कारण धाम के नाऊबाडे में दिनभर नौनिहालों का मुंडन संस्कार होता रहा। मातारानी जी का दशर््ान पूजन करने के पश्चात भक्तगण काल भैरव नाथ मंदिर, दुर्गा पूजा पंडाल, काली मातारानी मन्दिर में दशर््ान पूजन करते हुए नजर आए। मन्दिर के बाहर बने कंट्रोल रूम खोया पाया केंद्र से बिछड़े हुए परिवार के सदस्यो पुलिस, पंडा परिवार द्वारा सहायता रही थी कंट्रोल रूम से भीड़ को नियंत्रित किया जाता रहा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पीएसी बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहे।
![]() |
| Ad |
![]() |
| Ad |




