जौनपुर: गांधी विचार नहीं एक दर्शन है | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेपी पाठक ने कहा कि गांधी विचार नहीं एक दर्शन है। आज भी गांधी जी की प्रासंगिकता है। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को वह सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शिप्रा राय ने कहा कि गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं से गांधी के जीवन दर्शन से सीख लेने की अपील किया। पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख मफ्तीगंज अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि गांधी जी एक बहुत बड़े संत व महात्मा रहे हैं। आज पूरी दुनिया उनके विचारों पर चलने लगे तो वि·ा में अमन शांति होने में देर नहीं लगेगी। डॉ. अजीत कुमार मिश्र ने भी महात्मा गांधी जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके सत्य अहिंसा प्रेम व स्वच्छता को अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ.कुसुम कुमारी, डॉ. सुर्जोदय भट्टाचार्य,अजीत कुमार यादव,उजाला गौतम,कामना जायसवार,हिमांशु, व तमन्ना चौहान आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ.प्रतिमा सिंह ने किया।