जौनपुर: पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप साज सज्जा के साथ संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगर में निकली धार्मिक भावना से ओतप्रोत झांकियां
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक भरत मिलाप पूरी शानो-शौकत एवं सज-धज के साथ सम्पन्न हुआ। ऐतिहासिक भरत मिलाप दशहरा मेला अ·ानी मास की पूर्णिमा के दिन सब्जी मण्डी के श्रीराम लीला के दशहरा के दूसरे दिन भगवान श्री रामचन्द्र की लंका पर विजय के पश्चात अयोध्या वापस लौटने पर भैया भरत जी की मिलन के अवसर पर पूरे जोशो खरोश के साथ नगर एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से मिलजुल कर मनाया जाता है । मुंगराबादशाहपुर नगर में मनाया जाने वाला भरत मिलाप सन 1946-47 से प्रारम्भ होकर तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी परम्परागत रूप से निर्वहन मनाया जा रहा है। इस मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण नगरवासी चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान चाहे वह नगर का हो या ग्रामीण सभी की भागीदारी बढ़-चढ़कर रहती है। मेले का शुभारम्भ रात्रि साढ़े आठ बजे सब्जीमण्डी स्थित श्रीरामलीला मैदान पर प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर भैया भरत द्वारा भाव-विभोर होकर गले लगाने के पश्चात श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भव्य आरती पूजन के साथ होता है। इस दौरान इन चौकियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर में लगभग आधा दर्जन प्रोत्साहन समितियों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री दीपक शुक्ला, श्रीराम लीला कमेटी गुड़ाई के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता मुन्ना, पूर्व सभासद आलोक गुप्त आदि ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नगर में सजाए गए आठो दलों के स्वागत द्वारों एवं प्रोत्साहन समितियों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। अध्यक्ष कपिलमुनि व ईओ अखिलेश तिवारी के निर्देश पर मेला क्षेत्र की साफ सफाई के साथ पूरी रात पेयजल एवं स्ट्रीट लाइटों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी। इस मेले में स्थानीय लोगांे के साथ अन्य जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़ सुल्तानपुर तथा भदोही जनपद से लाखों लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सीओ अतर सिंह अपनी टीम इंस्पेक्टर व एसओ मुंगरा बादशाहपुर त्रिवेणी सिंह, चौकी प्रभारी सुरेश सिंह, कमलेश वर्मा,राकेश राय,सन्दीप पाण्डेय, कमलेश कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |