नया सवेरा नेटवर्क
प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मैच
जलालपुर जौनपुर। पुलिस,पत्रकार एवं क्षेत्रीय जनता के बीच मधुर तथा सद्भावनापूर्ण मैत्री संबंध बनाने, साथ-साथ आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करने को लेकर क्षेत्र के छातीडीह गांव में स्थित ओमेगा पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) के मैदान में पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पत्रकार एवं पुलिस के बीच क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया। पुलिस और पत्रकार के बीच हो रहे रोमांचक मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग आए हुए थे। मैच का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। पत्रकार की टीम ने 134 बनाकर जीतने के लिए 135 रन का लक्ष्य दिया था किंतु पूरी पुलिस टीम ओवर समाप्त होने तक 86 रन ही बना सकी जिसपर पत्रकार टीम विजय घोषित हुई। कमेन्ट्री एजाज अहमद व अब्बास ने की। पत्रकारों की तरफ से दीपक सिंह,अजय सिंह,प्रदीप सिंह, शिवेन्द्र,संजय दुबे, दिलीप वि·ाकर्मा समेत अन्य खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,पूर्व ब्लॉक प्रमुख जलालपुर संदीप सिंह,पूर्व विधायक गुलाब सरोज,सपा नेता रत्नाकर चौबे,जटाशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ