भायंदर: आईसीएआई की दो दिवसीय ज्ञान कार्यशाला संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। आईसीएआई की वसई शाखा की मेजबानी में दो दिवसीय ज्ञान कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं ने सीए सदस्यों की बेहतरी के लिए विभिन्न विषयों पर विचार साझा किये सीए अमित अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन आईसीएआई की सीपीई समिति द्वारा किया गया था और वह यह अवसर देने के लिए सीपीई समिति के अध्यक्ष सीए पुरूषोत्तम खंडेलवाल को धन्यवाद देते हैं। यह भी बताया कि कार्यक्रम में एमएलसी श्री श्रीकांत भारतीय, श्री रवि व्यास पार्षद, श्री हेमंत महत्रे, सीए अर्पित काबरा अध्यक्ष WIRC, सीए सोरभ अजमेरा सचिव WIRC, सीए केतन सैया कोषाध्यक्ष WIRC, सीए श्वेता जैन आरसीएम, सीए ललित बजाज पास्ट WIRC अध्यक्ष, सीए उन्मेश नार्वेकर पास्ट अध्यक्ष वसई शाखा उपस्थित थे। सीए तरूण ढांढ़ वाइस चेयरमैन वसई शाखा ने बताया कि सीए रवि गुप्ता, सीए अनुश्री गुप्ता, सीएस राजवीरेंद्र, सीए कुश गुप्ता, सीए उन्मेश नार्वेकर, सीए ह्युरदेश पंखानिया (आरसीएम), सीए निकुंज भांगरिया, सीए विट्ठल नवांदर, सीए निहालचंद जैन, सीए गौतम लैथ (आरसीएम) विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने आये हैं। सीए आबा परब WICASA के अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय ज्ञान कार्यशाला को भायंदर सीपीई स्टडी सर्कल द्वारा समर्थित किया गया था और वह कार्यशाला को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए संयोजक शीतल शर्मा, उप संयोजक किशोर मेहता, सीए कृष्ण पुरोहित कोषाध्यक्ष वसई शाखा और सीए बिजेंद्र तलेसरिया समिति सदस्य वसई शाखा को भी धन्यवाद देते हैं। वसई शाखा के सचिव सीए दया बंसल ने रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की सभी प्रबंधन टीम, व्याख्यान देने आए सभी वक्ताओं और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।