जौनपुर: नाक कटी तो विलाप करने लगी सुपर्णखा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भीषण युद्ध में परास्त हुआ खर दूषण
शाहगंज जौनपुर। मंगलवार की रात नगर के नई आबादी मोहल्ला स्थित राम लीला मैदान में लीला मंचन के दौरान सुपर्णखा की लक्ष्मण द्वारा नाक और कान कटते ही जमकर नारे लगे। युद्ध में खर दूषण के परास्त होने पर रामभक्त थिरकते रहे। पंचवटी में मोहिनी रूप धारण कर श्रीराम के वरण का प्रस्ताव लेकर पहुंची सुपर्णखा की माया जब मर्यादा पुरु षोत्तम श्रीराम और भाई लक्ष्मण पर न चल सकी तो वह अपने राक्षसी रूप में आ गई। फिर राम के एक इशारे पर भाई लखन ने उसकी नाक और कान काट दिए। जिसपर वह विलाप करते हुए भाई खर दूषण के पास पहुंची। बहन के विलाप से आक्रोशित खर दूषण विशाल राक्षसी सेना लेकर युद्ध करने पहुंच गए। जहां श्रीराम ने अपने मोहिनी मंत्र से सेना की आंखों के सामने सभी राक्षसों में राम दिखने लगे और राक्षसों की सेना आपस में ही मारकाट शुरू कर दी और राम के हाथों खर दूषण की सेना को परास्त होना पड़ा। लीला मंचन का दृश्य और चौपाई के साथ वाद्य यंत्रों पर कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति से रामभक्त भाव विभोर हो गए। व्यवस्था की दृष्टि से श्री रामलीला समिति के कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी आयोजन स्थल पर तैनात रहे।