जौनपुर: क्षतिग्रस्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु मरम्मत का कार्य शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर चंदवक में गोमती नदी पर तेइस साल पूर्व बने क्षतिग्रस्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाने के बाद आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। तकनीकी जांच में क्षतिग्रस्त पाए जाने के कारण नौ माह से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था जिससे ट्रांसपोर्टरों व आम लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा।मरम्मत कार्य शुरू होने से समस्या समाधान की उम्मीद बढ़ी है। गुजरात के मोरबी की घटना के बाद प्रदेश सरकार ने सभी पुलों की तकनीकी जांच का आदेश दिया था।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जांच करायी तो अत्यधिक भारी वाहनों के आवागमन के कारण पुल की वियरिंग पैड फटी हुई पाई गई।एक्सपेंशन प्वाइंट में असमान गैप पाया गया।इसके अलावा वियरिंग कोट उखड़ गई थी जिसके कारण वियरिंग कोट में इस्तेमाल की गई छड़े बाहर दिखाई दे रही थी। तकनीकी विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में बीस टन से अधिक भार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित करने की सिफारिश की थी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जिलाधिकारी से भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया था।जिलाधिकारी के आदेश पर भारी वाहनों का परिचालन 25 जनवरी से प्रतिबंधित कर दिया गया था। राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सितंबर के अंत तक पुल मरम्मत कर आवागमन चालू करने का आ·ाासन दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। परन्तु अक्टूबर में मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। पुल के ऊपरी सतह के परत को पिछले दिनों से मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा है। इस संबंध में एनएचएआई के आरओयूपी पूर्वी जोन एसबी सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू है। साइज के वेयरिंग का ऑर्डर दे दिया गया है। जल्द ही मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें