जौनपुर: किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर करें निस्तारित:अनुज झा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओ को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में उर्वरक एवं बीज उपलब्ध है। प्राइवेट उर्वरक दुकानों पर अधिक मूल्य पर डीएपी बेचे जाने पर जिला कृषि अधिकारी को 9792669254 नम्बर पर अवगत कराये। डीएम ने कहा कि धान का क्रय 1 नवंबर से शुरू होगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई के-वाईसी के लिए रोस्टर वार कार्यक्रम लगाए जाएं जहाँ पर आधार फीडिंग एवं पोस्ट ऑफिस के द्वारा खाता खोला जाएगा। भूमि सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि किसान अपने धान का सैम्पल लेकर जाए और नमी की जांच कराले उसके बाद धान क्रय केंद्र पर ले जाएं। क्रयकेन्द्र पर नमी मापक यन्त्र उपलब्ध है 17 प्रतिशत नमी तक क्रय किया जाएगा। इस अवसर पर किसानों को पराली न जलाने का सुझाव दिया गया। संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किया।
![]() |
Advt. |