जमशेदपुर: पूर्व वायु सैनिकों ने मनाया स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जमशेदपुर। वायु सेना स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज जमशेदपुर के सभी पूर्व वायु सैनिकों ने 91वीं भारतीय वायु सेना दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ साई रेजिडेंसी साकची में मनाया । इस अवसर पर 50 से अधिक पूर्व वायु सैनिकों ने अपनी पुरानी दिनों के सुनहरी पल और खट्टी मीठी यादों को ताजा किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ वायु सैनिक सदस्य सार्जेंट श्री ऐ बी के सिन्हा, सार्जेंट बी के सिंह, सार्जेंट अश्विनी कुमार का योगदान रहा और अपने 40 वर्ष पूर्व की अपने सेवाकाल की अनुभव को याद किया कर भावुक हो गये । कार्यक्रम का उद्घाटन केक काटकर किया गया, जमशेदपुर के पूर्व सैनिक इस कार्यक्रम को लगातार 2016 से मनाते आ रहे हैं यही वह अवसर होता है जब सब वायूसैनिक अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर एक दूसरे से रुबरु होते हैं।