जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ मे शातिर अपराधी को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

घायल अपराधी और उसका साथी गिरफ्तार

मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कौरहा गांव में पुलिस टीम एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने घायल अपराधी और उसके साथी शातिर व टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान उसके कब्जे से दो तमन्चा, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस,तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट की 9960 रु पया बरामद किया। आपको बता दे पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मछलीशहर पुलिस बरईपार तिराहा पर रात्रि गस्त कर रही थी। जहाँ एसओजी प्रभारी विनीत राय मय अपनी टीम के साथ पहुंच गए। तभी मुखिबर से सूचना मिली कि लूट के अपराधी अवैध असलहा के साथ बरईपार की तरफ से मछलीशहर की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस कौरहा पेट्रोल पम्प के पास आने जाने वाले वाहन व व्यक्तियों इंतजार करने लगी। थोडी देर बाद बरईपार की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।जिन्हे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनो व्यक्ति तेजी से बाइक पीछे मुड़ाकर भागने समय संतुलन बिगडने से गिर गये। अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर बदमाश फायर करने लगे। जो थानाध्यक्ष मछलीशहर के बुलेट प्रुफ जैकेट के दाहने तरफ सीने पर जाकर लगा। पुलिस ने घेराबन्दी कर दुरभाष से कन्ट्रोल रु म के माध्यम से आसपास के थानो से फोर्स की माँग की। जिसके कुछ देर बाद सिकरारा,मीरगंज पुलिस मय फोर्स के मौके पर आ गये। पुलिस वालो द्वारा बार-बार आत्मसर्मपण हेतु कहा गया किन्तु बातो को अनसुनी करते रहे।

पुलिस कर्मियो को आत्मरक्षार्थ फायर आती दिशा मे फायर करने वाले व्यक्ति को कमर के नीचे अनुमान से थानाध्यक्ष मछलीशहर व प्रभारी निरीक्षक मीरगंज अपनी अपनी सर्विस पिस्टल से एक एक राउण्ड फायर किया गया। जिसके कारण बदमाशो की तरफ से फायर आना बन्द हुआ। जिसके बाद टार्च की रोशनी व अन्य संसाधनो से आगे बढे  तो देखा गया कि बाइक गिरी पड़ी थी। एक बदमाश कराह रहा है तथा दुसरा बदमाश गिरते पड़ते खेतो की तरफ भाग रहा है। जिसे कर्मचारीगणो द्वारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश ने बताया कि मेरे पैर मे गोली लगी है तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय निषाद उर्फ जस्टिस निषाद पुत्र मेवालाल निवासी जोगियापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर बताया। दूसरे बदमाश से नाम पता पूछने पर अपना नाम सलीम उर्फ पोकई पुत्र जमील निवासी नावघाट कस्बा व थाना जफराबाद बताया। अभियुक्त अजय निषाद व सलीम उर्फ पोकई उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे आसपास के थानो व जनपदो से जानकारी की गयी तो दर्जनो  हत्या लूट चोरी नकबजनी के मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त अजय निषाद उर्फ जस्टिस को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। जहाँ डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला रेफर कर दिया गया। जहाँ पुलिस अभिरक्षा मे इलाज चल रहा है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें