नगर परिषद ने चलाया 'स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान' अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिहार। प्रधानमंत्री द्वारा 'स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान' के आह्वान पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी को 'स्वच्छांजलि' अर्पित की गई। इस कड़ी में नगर परिषद रक्सौल द्वारा स्वच्छता ही सेवा क्लीनिंग ड्राइव पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत '1 अक्टूबर 2023, एक घंटा श्रमदान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से नगर के सभी 25 वार्डाें में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
कौड़िहार चौक से इस मेगा अभियान की शुरुआत की गई जिसमें ब्लॉक रोड, अंबेडकर चौक, मौजे चौक, आदर्श चौक, बैंक रोड होते हुए मुख्य मार्ग की सफाई की गई। नगर परिषद सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, उपसभापति पुष्पा देवी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ. स्वयंभू शलभ, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुशवाहा, पार्षद सोनू गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, अनुरागनी देवी, अंतिमा देवी, डिम्पल चौरसिया, दीपक कुमार, रविता देवी, रंजीत श्रीवास्तव, आशा देवी, ओम कुमार, निलाक्षी श्रीवास्तव सहित नगर परिषद के प्रधान सहायक सागर गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन एवम रवि रंजन ठाकुर, सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा, जेई राजकुमार राय, टैक्स दारोगा कृष्णनंदन सिंह, समस्त कर समाहर्ता, सफाई जमादार, सीओ व सीआरपी ने सफाईकर्मियों के साथ नगर की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान के दौरान बेहतर सेवा देने वाले सफाईकर्मियों को मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, ब्रांड एम्बेसडर व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस स्वच्छता अभियान में नगर परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई निरीक्षक व सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस मौके पर नगर सभापति ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि रक्सौल नगर को स्वच्छ, सुंदर व व्यवस्थित बनाना हम सबों की साझा जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस नगर की गरिमा को स्थापित करने में अपना योगदान दें। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। अपने आसपास सफाई रखें। स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं। यदि हम सब एक संकल्प के साथ आज के दिन इसकी शुरुआत कर लें तो यही महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर ने कहा कि जिस तरह हम रोज अपने घर की सफाई करते हैं उसी तरह अगर अपने आसपास की भी सफाई की आदत अपना लें तो हमारा मोहल्ला, हमारा वार्ड, हमारा शहर और हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य अपने आसपास की सफाई करने के साथ साथ नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरे को उचित जगह पर डंप कर कचरा मुक्त वातावरण बनाकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। इस अभियान में नगरवासियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वच्छता के लिए प्रतिदिन एक घण्टे का समय इस कार्य में देने का संकल्प लिया।