डेंगू के मामले में लखनऊ सर्वाधिक संवेदनशील | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 10 जिलों में एंटी लार्वा का छिड़काव 40 फीसदी भी नहीं हो पाया
- 9 जिलों के वार्ड-मोहल्लों में 50 फीसदी भी न पहुंच सका फॉगिंग का आंकड़ा
लखनऊ। डेंगू के मामले में प्रदेश में राजधानी लखनऊ सर्वाधिक संवेदनशील है। डेंगू के सर्वाधिक मामले लखनऊ में ही हैं, जो प्रदेश के कुल डेंगू केसों का 10 फीसदी है। वहीं प्रदेश के नौ जिलों के वार्ड-मोहल्लों में 50 फीसदी से भी कम फॉगिंग हो पाई है जबकि 10 जिले ऐसे हैं एंटी लार्वा का छिड़काव 40 फीसदी भी नहीं हो पाया है। बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दस्तक, संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई अंर्तविभागीय बैठक में इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए। प्रदेश में 17 अक्तूबर तक के आंकड़े देखें तो 18 हजार 261 केस सामने आ चुके हैं जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सर्वाधिक 1845 मामले लखनऊ में मिले हैं। जिन जिलों में एंटी लार्वा का छिड़काव 40 फीसदी से भी कम हुआ है, उनमें बांदा, संभल, गाजीपुर, मेरठ, बरेली, बहाराइच, हापुड़, बस्ती, मैनपुरी व कासगंज शामिल हैं।