लखनऊ: अपार्टमेंट के लिफ्ट डक्ट में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित स्प्रिंग अपार्टमेंट के लिफ्ट डक्ट में बुधवार रात आग लग गई। गार्ड ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी तो एफएसओ गोमतीनगर टीम संग मौके पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने अग्निशमन उपकरण का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया। एफएसओ गोमतीनगर रामदरश के मुताबिक रात करीब आठ बजे आग लगने की सूचना मिली तो फायर स्टेशन से गाड़ी रवाना हुई। हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को भी रवाना किया गया।
एफएसओ के अनुसार आग अपार्टमेंट के लिफ्ट डक्ट में चौथी मंजिल पर लगी थी, जो फैलती हुई सातवीं मंजिल तक जा पहुंची। धुआं उठने पर सुरक्षा गार्डों ने अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर सीएफओ मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य के बाद अपार्टमेंट के रहवासियों और सुरक्षा गार्डों को आग लगने पर बचाव के तरीके और उपकरण चलाने की जानकारी दी गई।