लखनऊ: छात्रा से पर्स लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आशियाना में बुधवार सुबह छात्रा से पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना से जुड़ी फुटेज पुलिस को मिली थी। जिसमें बाइक सवार बदमाश नजर आए थे। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक भोलाखेड़ा निवासी प्रमोद वर्मा और कनौसी निवासी नसीम खान उर्फ गोलू को जोनल पार्क के पास से पकड़ा गया।
आरोपियों ने 15 सितंबर को एलडीए कॉलोनी निवासी छत्रा गरिमा चंदेल से पर्स लूटा था। वहीं, 13 सितंबर को स्प्रिंगडेल स्कूल के पास एक महिला से पर्स लूटा था। दोनों ही वारदातों में पुलिस को फुटेज मिली। जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान हुई। एडीसीपी सै. अली अब्बास ने बताया कि प्रमोद के खिलाफ तीन और नसीम पर लूट के छह मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि लूट से मिले रुपयों से वह लोग शौक पूरे करते हैं।