लखनऊ: डेंगू के 29 नए मरीज मिले, चार घरों को नोटिस दी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। शहर में डेंगू हमलावर होता जा रहा है। अकेले सितम्बर में डेंगू के 500 मरीज मिल चुके हैं, जबकि जनवरी से अगस्त तक डेंगू मरीजों की संख्या 100 के भीतर थी। शनिवार को 29 नए मरीज मिले हैं। इनमें चंदरनगर में पांच, अलीगंज, सरोजनीनगर, एनके रोड में चार-चार, टूड़ियागंज, चिनहट, इंदिरानगर में तीन-तीन मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा सिल्वर जुबिली में दो व मोहनलालगंज में एक मरीज मिला है।
सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1197 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। इसमें चार घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। डेंगू के प्रभावी रोकथाम, नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने शनिवार को कैनाल कॉलोनी, अम्बेडकर गढ़ी कनौरा, मनकमेश्वर मन्दिर बन्धे पर, ग्वारी गांव गोमतीनगर, मिलन पूड़ी भण्डार आलमबाग तालकटोरा रोड, नैपियर कॉलोनी पार्ट-1 जोन-6 ऑफिस, सुग्गामऊ, सुशान्त गोल्फ सिटी मेन गेट के आस-पास लार्वा रोधी रसायन, फॉगिंग कराई गई।
![]() |
Advt. |