जौनपुर: हजरत मोहम्मद साहब (स.अ.व) का मनाया गया जन्मदिन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • देश की तरक्की और खुशहाली के लिए की गई दुआ
  • 17 रबीउल अव्वल पर गोष्ठी एवं नज़र का आयोजन

जौनपुर। पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (स.अ.व) व इमाम जाफर सादिक (अ.स) की विलादत 17 रबीउल अव्वल पर शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी की जानिब से मख़्दूम शाह अढहन कार्यालय जौनपुर में एक नशिस्त (गोष्ठी) एवं नज़रों नियाज़ का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक/सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने  देश एवं कौम की तरक्की वह खुशहाली के लिए दुआ की व कार्यक्रम में उपस्थित जनों से गले मिलकर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की बधाई दीऔर कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स.अ.व की विलादत शिया मुसलमानों के मतानुसार 17 रबीउल अव्वल है जबकि सुन्नी मुसलमानों के यहां 12 रबीउल अव्वल को विलादत (जन्मदिन) मनाया जाता है।

इसी मतभेद को समाप्त करने के लिए हजरत इमाम खुमैनी ने 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल तक के हफ्ते को हफतय वहदत क़रार दिया है दुनिया के करोड़ों मुसलमान हफतय वहदत में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की सीरत का ज़िक्र करके सवाब हासिल करते हैं। इमाम जाफर सादिक (अ.स) की भी विलादत 17 रबीउल अव्वल है। इस मौके पर गोष्ठी में वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सैय्यद परवेज़ हसन, मोहम्मद नासिर रज़ा ए, एम डेज़ी, अलीऔन, गाजी, जकरिया इत्यादि मौजूद थे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें