जौनपुर: अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़: अम्बुज | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़: अम्बुज  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रथम मछलीशहर पड़ाव के विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट अभिकर्ता राज यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़ होते है। पुरस्कार कार्य व्यवहार को एवं प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। कार्यालय में अभिकर्ताओं के लिए तरह तरह के कम्पटीशन का आयोजन हमेसा चलता रहता है। जिसमे अभिकर्ता कड़ी मेहनत कर के शाखा का गौरव बढ़ाने का कार्य करते है।

अभिकर्ताओं का समय समय पर प्रशिक्षण भी कराया जाता है ताकि वह अपना काम और अच्छे तरीके से कर सकें। श्रीवास्तव ने कहा कि एलआईसी की पॉलिसी जीवन के कठिन समय जैसे कि पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु, बीमारी एवम वृद्धावस्था में वित्तीय संबल प्रदान करती है। पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात अभिकर्ता राज यादव ने कहा कि इस पुरस्कार का सारा श्रेय हमारे विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव को जाता है क्योंकि इन्ही के मार्गदर्शन और देख रेख में हम अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करने में सफल होते है।


*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*व्यवसायी और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*

नया सबेरा का चैनल JOIN करें