मामूली विवाद में बड़े भाई की पीटकर हत्या, मामला दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कौशांबी। जिले में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम काजीपुर गांव की है। मृतक की पहचान महादेव प्रसाद (45) के रूप में हुई है।
संदीपन घाट के थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने बताया कि पुराने विवाद में रविवार को भगवती प्रसाद (40) ने अपने बड़े भाई महादेव प्रसाद की चारपाई की पाटी से बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। चौबे ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और महादेव को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |