वाराणसी: प्रत्येक कार्य में हिंदी का ही प्रयोग करें: डीआरएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के डीआरएम कार्यालय में गुरुवार से राजभाषा सप्ताह शुरू हुआ। इस दौरान हुई मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजभाषा से जुड़ने या इसे याद करने का कार्य कोई एक दिन नहीं होना चाहिए बल्कि वर्ष पर्यंत लगाव या जुड़ाव रहना चाहिए। जीवन के हर कार्य में हिंदी का ही प्रयोग किया जाना चाहिए।
इस दौरान समिति के सदस्यों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी व एडीआरएम (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव ने कहा कि तीव्र परिवर्तन और तकनीकी विकास के इस दौर में राजभाषा का प्रयोग बनाए रखें। इस अवसर पर राकेश रंजन, समीर पॉल, शेख रहमान, रजत प्रिय, अनुभव पाठक, पंकज केशरवानी, राजेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, संजय गुप्त अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |