नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। धर्म एवं अध्यात्म की कुम्भ नगरी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से नवंबर में प्रदेश स्तरीय पिछड़ा वर्ग का महाकुम्भ का आयोजन होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के संग लगभग तीन लाख पिछड़े वर्ग के लोग सम्मिलित होंगे। उक्त बातें भाजप पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद संगम लाल गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नेता नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर 140 प्रकार के कौशल पूर्ण व्यवसाय से जुड़े व काम करने वालों को कम दर की ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से जिले स्तर पर एलईडी टीवी लगाकर पिछड़ा वर्ग के लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया जाएगा। बाइक रैली निकाली जाएगी। सांसद के साथ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, पूर्व विधायक दीपक पटेल, अश्वनी कुमार सिंह पटेल, संजय पटेल, संजय गुप्ता, दिलीप कुमार चौरसिया, राजेश केसरवानी, मनोज कुमार कुशवाहा, अंगद सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ