नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मिंट हाउस चौराहा-छावनी क्षेत्र मार्ग स्थित पीसीएफ प्लाजा में लाल पैथोलॉजी में गुरुवार को भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से तेज लपट निकलने लगी, तब जानकारी हुई। आग से छह लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई। 25 हजार नकदी भी जल गई। चकिया (चंदौली) के सिद्धार्थ चतुर्वेदी नदेसर क्षेत्र में किराये पर रहते हैं। प्लाजा के पहले तल की गैलरी में उन्होंने एक साल पहले ही पैथोलॉजी शुरू की थी।
बुधवार रात पैथोलॉजी बंदकर घर चले गए। भोर में प्लाजा के पास रहने वाले एक परिचित ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी। जब तक वह पहुंचते आग धधकने लगी। सूचना पर चेतगंज फायर स्टेशन से अग्निशमन वाहन आधे घंटे में पहुंचा। तब तक दुकान में रखे सभी उपकरण व सामग्री नष्ट हो गई थी। मौके पर पहुंचे सिद्धार्थ फूट-फूट कर रोने लगे। बताया कि 25 हजार नकदी शाम को ले जाने वाले थे। भूलवश नहीं ले जा सके।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ