नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रायफल क्लब में गुरुवार को हुई मंडलीय उद्योग बंधुओं की बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के कई उद्यमियों से जिवनाथपुर सब स्टेशन से मीटर क्षतिपूर्ति मांगे पर जाने की शिकायत पर कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिना उद्यमियों की शिकायत की पड़ताल किए उनसे क्षतिपूर्ति न मांगी जाए। इस मामले में चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करें।
बैठक में कमिश्नर ने जौनपुर स्थित अर्चना इंटरप्राइजेज के स्वीकृत पुनर्वासन के संबंध में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को पैसा देने का निर्देश दिया। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में निजी जमीनों पर बनी इकाईयों तक सड़क, नाली की सुविधाएं पहुंचाने के लिए यूपीसीडा के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वीडीए की अवस्थापना निधि से ये सुविधाएं दी जाएंगी।
बैठक के बाद लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कमिश्नर को साहुपुरी में हरि फर्टिलाइजर की खाली पड़ी 331 एकड़ जमीन के औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उपयोग की मांग की। इस दौरान उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह, उद्यमी आरके चौधरी, डॉ. रजनीकांत, कमलाकांत पाण्डेय, राजकुमार शर्मा, ज्योति शंकर मिश्रा, गुलशन मौर्या, अरुण सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ