पुणे: डॉ. अनील काशी मुरारका के सामाजिक कार्यों को सुनकर भावुक हुई प्रतिभा पाटिल | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

पुणे। देश की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एम्पल मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनील काशी मुरारका ने भारत की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा ताई पाटील से उनके पुणे स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने टाइम्स आफ इंडिया द्वारा लिखी अपने सामाजिक कार्यों की पुस्तक उन्हें भेंट की। श्रीमती प्रतिभा ताई ने जब उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को सुना तो वे भावुक हो गई। 

मुरारका ने जब लोनावाला में बनवाए गए नारायणी धाम की जानकारी दी तो प्रतिभा पाटिल ने बताया कि वह इस मंदिर में जा चुकी है। उन्होंने इस मंदिर के निर्माण के लिए मुरारका को धन्यवाद दिया। प्रतिभा ताई ने कहा कि आप जैसा महान काम देश के अंदर करोड़ों लोगों में से सिर्फ दो चार लोग ही करते हैं। मेरा पूरा आशीर्वाद आपके साथ है। ऐसे ही अच्छे काम करते रहिए और आगे बढ़ते रहिए।

 इस अवसर पर प्रतिभा ताई पाटील के सुपुत्र राजेंद्र सिंह शेखावत अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर सतीश चंद्र सिंह, योगाचार्य कौशल उपस्थित रहे। डॉ मुरारका ने प्रतिभा ताई पाटील का शॉल, पुष्पगुच्छ तथा गणेश जी की प्रतिमा देकर उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ