क्या गरम पानी पीने से कम होती है चर्बी? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • जानिए इस दावे में कितना सच और कितना भ्रम

बढ़ता हुआ वजन मौजूदा दौर की एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है, अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया तो ये कई जटिल और जानलेवा बीमारियों की वजह बन सकता है.यही वजह है कि पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए हम वो तमाम कोशिशें करते हैं जो हमें बताई जाती है या सुनने को मिलती हैं. आपने कई ये कहीं पढ़ा या सुना जरूर होगा कि शरीर को हाइड्रेट रखने से वजन घटता है, यही वजह है कि हम पानी पीने की मात्रा को बढ़ा देते हैं. आखिर इस दावे में कितना दम है, क्या ये सिर्फ एक अफवाह. आइए हम साइंटिफिक फैक्ट्स के जरिए सच का पता लगाते हैं. 

1: सिर्फ पानी पीने से आपका वजन कम हो जाएगा

फैक्ट: इस बात में कोई शक नहीं की पानी हमारे बॉडी के कई फंक्शन के लिए जरूरी है, लेकिन ये डायरेक्ट फैट बर्न नहीं करता. इसे भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, जिससे आप धीरे-धीरे वजन घटाने लगते हैं.

2: बर्फ का ठंडा पानी ज्यादा कैलोरी बर्न करता है

फैक्ट: बर्फ वाला ठंडा पानी पीने से कैलोरी का यूज थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन इसका असर न्यूनतम होता है. ये वजन घटाने की कोई कामयाब रणनीति नहीं है.

3: वॉटर रिटेंशन वजन बढ़ने के समान है

फैक्ट: शरीर विभिन्न कारणों से पानी को बरकरार रखता है, जैसे नमक का सेवन और हार्मोनल उतार-चढ़ाव. अस्थायी रूप से पानी से वजन बढ़ना फैट बढ़ने के समान नहीं है.

4: खाने से पहले पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है

फैक्ट: कुछ रिसर्च से पता चलता है कि भोजन से पहले पानी पीने से आपको कैलोरी का इनटेक कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे इनडायरेक्ट तरीके से वजन घटाने में मदद मिल सकती है.

5: सिर्फ सादा पानी ही मायने रखता है

फैक्ट: दूसरे हाइड्रेटिंग पेय पदार्थ, जैसे हर्बल चाय या साइट्रस फ्रूट का जूस, कैलोरी बढ़ाए बिना आपके रोजाना के तरल पदार्थ के सेवन में योगदान कर सकते हैं. 


6: पानी विषाक्त पदार्थों और फैट को बाहर निकालता है

फैक्ट: पानी शरीर से टॉक्सिंस को खत्म करने में अहम रोल निभाता है, लेकिन ये खास तौर से फैट सेल्स को टारगेट नहीं करता है. डिटॉक्सिफिकेशन के लिए पानी पर निर्भर रहना वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं है.

7: रोजाना 8 ग्लास पानी पीना जरूरी है

फैक्ट: "8x8" का नियम (आठ 8-औंस गिलास) हर किसी के लिए परफेक्ट नहीं है, अलग-अलग इंसानो को पानी की जरूरतें एक जैसी नहीं होती.

8: प्यास और भूख बराबर हैं

फैक्ट: कभी-कभी, प्यास को भूख समझने की भूल हो सकती है. हाइड्रेटेड रहने से आपको बेवजह स्नैक्स खाने से बचने में मदद मिल सकती है.

9: डिहाइड्रेशन से वजन कम हो सकता

फैक्ट: डिहाइड्रेशन के जरिए वजन कम करना गलत और अस्थायी तरीका है, इससे शरीर कमजोर और बीमार हो सकता है.

10: रात में पानी पीने से वजन बढ़ता है

फैक्ट: सोने से पहले पानी पीने से आपका वजन नहीं बढ़ेगा. हालांकि, इससे आपके नींद में खलल जरूर पड़ेगा क्योंकि रात में आपको बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ेगी.


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ