नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डेंगू एवं मलेरिया बुखार पर नियंत्रण एवं सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं के लिए मंगलवार को सपाजनों ने सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकारी अस्पतालों में बेड न होने होने के कारण आमजन निजी चिकित्सालय में जाने को मजबूर हो रहे हैं।
सीएमओ से मांग की कि मंडलीय एवं जिला अस्पतालों में बेड की संख्या तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए। नेताओं ने मरीजों को सुविधाएं न मिलने की ओर ध्यान दिलाया। सीएमओ ने तीन दिन के अंदर व्यवस्था सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौपने वालों में विष्णु शर्मा, पूजा यादव, राजू यादव, विकास यादव, विवेक कहार, मोहम्मद हैदर गुड्डू, दिलीप कश्यप, शमीम अंसारी, प्रदीप मोदनवाल, राजबहादुर पटेल, सनी पटेल, आमीर अहमद, फिरोज अहमद आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ