लखनऊ: डेंगू के 16 मरीज मिले, छह लोगों को नोटिस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। शहर में डेंगू का डंक तेज हो रहा है। मंगलवार को डेंगू के 19 नए मरीज मिले हैं। मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर छह लोगों को नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इंदिरा नगर में चार, आलमबाग, हजरतगंज और सरोजनी नगर में तीन-तीन डेंगू के मरीज मिले हैं। चौक में दो और अलीगंज में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है।
टीम ने करीब 1052 घरों और आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वेक्षण में छह लोगों को नोटिस दिया है। डेंगू के प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीमों ने जवाहर नगर, वाटर वर्कस चौराहा, गुलाचिन मंदिर सेक्टर एम अलीगंज, उजरियांव गांव पीएचसी, पकरी पुल, आलमनगर, सेक्टर 17 सब्जीमंडी कालिन्दी पार्क रायबरेली रोड के आसपास एंटीलार्वा छिड़काव और फॉगिंग कराई।
![]() |
Advt. |