वाराणसी: पीएचडी प्रवेश को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।छात्र अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि पूरे भारत में पीएचडी प्रवेश भर्ती प्रक्रिया का अलग नियम है और बीएचयू में अलग। बताया कि मंगलवार की रात एक नोटिफिकेशन जारी हुआ लेकिन वह छात्रों की समझ से परे हैं। पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। छात्र पतंजलि पांडेय ने कहा कि बीएचयू ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम को बदला है यह मामला गंभीर है।
इस प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो नियम बनाया गया है वह विद्यार्थियों के समझ से परे है। नियम में सीधे-सीधे कहा गया है कि एक सीट पर सिर्फ चार लोगों को बुलाया जाएगा। यह यूजीसी के गजट का भी उल्लंघन करता है। छात्रों का कहना है कि 11 सूत्री मांगें पूरी होने तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना जारी रहेगा।