परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी के लिए सजा उदयपुर का लीला पैलेस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा राजस्थान के उदयपुर में जीवनसाथी बनने के लिए तैयार हैं। उदयपुर के लीला पैलेस में परिणीति और राघव की शादियों को लेकर भव्य तैयारियों आयोजन शुरू हो गया है।
हर कोई इस कपल के ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच उदयपुर के लीला पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि शादी के लिए डेकोरेशन किस तरह से हो रहा है।
- परिणीति और राघव की शादी लिए जगमग उदयपुर का लीला पैलेस
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर में मेहमानों का आगमन जारी है। कुछ गेस्ट ऐसे हैं जो शादी से एक-दो दिन पहले ही उदयपुर पहुंच गए हैं, उनमें हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री का नाम भी शामिल है।
इस बीच भाग्यश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उदयपुर के लीला पैलेस की कुछ लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है। इन वीडियो को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए लीला पैलेस शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है,
साथ ही शादी के कार्यक्रम के लिए सेलिब्रेशन की तैयारियां किस तरह से चालू हैं। दूसरी ओर फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग लोकेशन से फैंस को रूबरू कराया है। इन फोटो में आप इसे आसानी से देख सकते हैं।