नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। दादर स्थित हिंदू कालोनी के रेन ट्री इमारत में शनिवार सुबह 8.30 बजे आग लग गई. आग के निकले धुएं से दम घुटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. आग 15 मंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी थी. दमकल जवानों की तत्परता से आग में फंसे कुछ लोगो को बाहर भी निकाला गया. मनपा के आपातकालीन कक्ष के अधिकारी ने बताया कि रेन ट्री इमारत हिंदू कालोनी गली नंबर 2 में स्थित है.
आग की सूचना मिलने पर दमकल अधिकारी, पुलिस, मनपा एफ उत्तर विभाग के कर्मचारी और एंबुलेंस घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए थे। आग बुझाने का काम दमकल जवानो ने बड़ी तेजी से शुरू किया जिससे आग अधिक फ़ैल नहीं पाई. लेकिन आग का धुँआ पूरी इमारत में भर गया था। जिसमे एक बुजुर्ग सचिन पाटकर 60 वर्ष फंस गए थे. दमकल जवानो को बुजुर्ग के इमारत में होने की जानकारी काफी देर से मिली। दमकल जवानों ने घायल सचिन पाटकर को सायन लोकमान्य तिलक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पूर्व ही मृत घोषित कर दिया.
0 टिप्पणियाँ