नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। आदर्श लॉरी एसोसिएशन सिकंदराबाद हैदराबाद द्वारा 48 वर्षों से लगातार गणेश पूजन का आयोजन किया जा रहा है। आज संस्था के पदाधिकारी ने वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार शुक्ला, बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष विनय कुमार यादव को भगवान गणेश के दर्शन का अवसर प्रदान किया। भगवान गणेश को कुल मिलाकर तीन लड्डू 111 किलो के चढ़ाए गए हैं।
इस संस्था की स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी। संस्था के पदाधिकारी के परिवार के दूसरे पीढ़ी के सदस्य भी या पूजा में भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन हजारों लोग भगवान गणेश के दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस मौके पर कोषाध्यक्ष साईं गौड, बिनय कुमार यादव, बिजेंद्र गुप्ता, अशोक, सुरी, बाबा भाई आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ