प्रयागराज: बाइक रैली से निकले प्रादेशिक सेना के जवान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। युवाओं को सेना के शौर्य से परिचित कराने के लिए 111 इंफैंट्री बटालियन कुमाऊं और 137 सीईटीएफ बटालियन व 39 गोरखा राइफल के जवानों ने प्रयागराज में सुयंक्त रूप से बाइक रैली निकाली। इस दौरान न्यू कैंट से बाइक सवार होकर जवान चाकघाट रीवा तक पहुंचे। राष्ट्रीय विकास में प्रादेशिक सेना के योगदान के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में टीए इकाइयों के 30 से अधिक राइडर्स ने भाग लिया, जिन्होंने टीए की भूमिका के बारे में पर्यावरण में जागरूकता फैलाने और युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए 100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके लोग अलग-अलग स्कूल पहुंचे। युवाओं को स्वच्छ भारत और स्वच्छ व हरित भारत का संदेश दिया। चार व पांच अक्तूबर को सेना के अस्पताल में व आर्मी पब्लिक स्कूल में एक रक्तदान शिविर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।