प्रयागराज: हिंदी निबंध प्रतियोगिता में आशीष व आशुतोष अव्वल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ट्रिपलआईटी में हिंदी पखवाड़े का समापन शनिवार को हुआ। इसमें छह प्रतियोगिताओं में 125 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थी वर्ग में आशीष सारास्वत प्रथम, प्रकाश कुमार झा द्वितीय, के अंजलि राव-तृतीय रहीं। कार्मिक वर्ग में आशुतोष शुक्ल प्रथम, अजय कुमार तिवारी द्वितीय व विनय कुमार तृतीय रहे।
टंकण प्रतियोगिता में राजीव कुमार भाटिया प्रथम, बीरेंद्र कुमार द्वितीय और संजय कुमार तृतीय रहे। टिप्पणी प्रारुप लेखन प्रतियोगिता में कपिल श्रीवास्तव, आशुतोष शुक्ल व विवेक नागर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थी वर्ग में के अंजलि राव, देवेश कुमार शांडिल्य और पार्थ अग्रवाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला।
कार्मिक वर्ग में आशुतोष शुक्ल को पहला, मानिक चंद्र को दूसरा और प्रिया पाल को तीसरा स्थान मिला। आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में देवेश कुमार शांडिल्य प्रथम, के अंजलि राव-द्वितीय और मोहम्मद अलीजाह हसन तृतीय रहे। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रू में 1500 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।