पीएम मोदी का 23 सितंबर को वाराणसी दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 23 सितंबर को दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। साथ ही अलग- अलग आयोजित कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे।
वे दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। पीएम मोदी काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।
![]() |
Advt. |