शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • मुंह छिपाकर खूब नाचे राज कुंद्रा भी

मुंबई. पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. गणपति के आते ही लोगों ने अपने घर में उनका जोरों से स्वागत किया. बॉलीवुड सितारे भी हर साल की तरह गणपति की भक्ति में डूबे नजर आए. बॉलीवुड सितारों ने भी अपने घर में बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा को अपने घर लाईं थीं. डेढ़ दिनों के बाद शिल्पा ने गणपति का विसर्जन कर दिया. इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने घर के नीचे जमकर ठुमके लगाए.

गणपति की विदाई के इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी नजर आए. हालांकि राज कुंद्रा ने मास्क पहना हुआ था. राज कुंद्रा ने मास्क पहने ही अपनी पत्नी के साथ बप्पा के विसर्जन पर डांस किया. इसके साथ ही राज कुंद्रा अब 2 साल बाद इंस्टाग्राम पर वापसी करने जा रहे हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हर साल अपने घर गणपति का स्वागत करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी आते ही शिल्पा शेट्टी ने अपने घर गणेश भगवान का स्वागत किया. साथ ही उनका विसर्जन भी धूमधाम से किया. विसर्जन के मौके पर शिल्पा ने घर के नीचे मराठी लुक में मकर ठुमके लगाए.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें