नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। लखनऊ मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर शुक्रवार को धूमनगंज पुलिस ने जेईई व नीट पास कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, कूटरचित दस्तावेज और स्कूटी बरामद की है। इस गैंग का तीसरा सदस्य फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
धूमनगंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में नीमसराय धूमनगंज के सरफराज अहमद और मो. सईद को गिरफ्तार किया है। इनका तीसरा साथी मो. शमीम फरार है। तीनों आरोपी मिलकर कई प्रदेशों में अभ्यर्थियों के साथ ठगी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपी सरफराज ने अजय मिश्र बनकर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में खाता खोला था। उस बैंक में अजय मिश्र निवासी सोरांव लिखा था। सोरांव का एक आदमी उसका गारंटर बना है। ये आरोपी आधार कार्ड समेत अन्य कागजात तैयार कर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। आरोप है कि अभ्यर्थियों को कॉल करके सरकारी कॉलेज में दाखिला कराने व नंबर बढ़वाने का झांसा देकर लाखों रुपये लिए थे। मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। इनके खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने ठगी, कूटरचित करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
0 टिप्पणियाँ