नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की ओर से शुक्रवार को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। एक होटल में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि क्राइम ब्रांच के अधिकारी आलमगीर, जयप्रकाश सिंह, गणेश गौर, पंकज कुमार, अतुल तिवारी आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि इंटरनेट की दुनिया में जागरूकता की कमी एक बड़ी चुनौती है। इंटरनेट उपयोगकर्ता को जोखिम व साइबर कानून की जानकारी आवश्यक है। साइबर अपराध से बचने के लिए सावधानियां बताईं। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की अध्यक्ष अमृता अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव ऋतु कमल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पंकज जैन, राधा सक्सेना, मधु अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल आदि की मौजूदगी रही।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ