नया सवेरा नेटवर्क
7 सितंबर को मुफ्ती मुहल्ला के अली घाट पर जुटेगें अज़ादार
जौनपुर। अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में 7 सितंबर गुरु वार को नगर कोतवाली के मुफ्ती मोहल्ला स्थित अली घाट पर सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक ऐतिहासिक चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाएगा। इस जुलूस में हजारों की संख्या में अजादार मौजूद रहते हैं जो गोमती नदी के तट पर व नदी में उतरकर नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को याद करते हैं। जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने व साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त- दुरु स्त करने के लिए अंजुमन सज्जादिया का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता से मिला और उन्होंने अपनी माँग का ज्ञापन सौंपा। एसपी सिटी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित माँग पर तत्काल दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी कर दिया। इस मौके पर फैज मेहंदी, मोहम्मद काजिम, मोहम्मद तक़ी 'जैन'' इंतखाब जाफर ''जिशु ''मोहम्मद मेहंदी ''हसन'' सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ