जौनपुर: छात्रा ने पुल से नदी में कूदकर दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के बरैछाबीर हरिहरपुर घाट पर गोमती नदी पर बने पुल से बगेरवा गांव निवासी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने सुबह नदी में छलांग लगा दी। वहां थोड़ी दूर पर खड़े लोगों ने देखा तो शोर मचाया। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटेभर बाद उसे बाहर निकलवाया। पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बगेरवा गांव निवासी सतीश राम की पुत्री प्रियंका जो श्री गणेश राय पीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है 6 बजे सुबह घर से स्कूल के लिए निकली। वह प्रतिदिन कॉलेज साइकिल से व बिना मोबाइल के जाती थी लेकिन वह सोमवार को बिना साइकिल के मोबाइल घर से लेकर निकली और बरैछाबीर घाट पर गोमती नदी पर बने पुल पर पहुंची व बैग रख नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाया। सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पर मयफोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकलवा कर सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मिले बैग में रखे परिचय के आधार पर सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से मोबाइल मिली है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।