जौनपुर: भोज समारोह में आयोजक की पिटाई के मामले में आठ पर केस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन जौनपुर। पटैला गांव में रविवार की शाम जन्म दिवस पर आयोजित भोज के दौरान एक विशेष धर्म के ब्यक्ति को तेजी से बाइक ले जाते समय उसे टोकना आयोजक को भारी पड़ गया। आठ की संख्या में आये मनबढ़ो ने उसे लात घूंसो से पीटकर घायल कर दिया। उसका उपचार सीएचसी पर किया गया। घायल के तहरीर पर गांव के ही आठ अल्पसंख्यक बिरादरी के लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता के भतीजे के जन्म दिवस पर भोज का आयोजन किया गया था। उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा थी। आरोप है कि रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव के ही सालिम तेज गति से बाइक चलाते हुए उसके घर के सामने रास्ते से निकला। जिसे रोक कर विजय ने बाइक धीमी चलाने को कह दिया। इसी से खार खाए सालिम अपनी बस्ती में पहुंच जानिब,तालिब, साकिल, सादिक,सलमान, अनीस और अरमान को लेकर फिर से उसके घर पहुंच गए। आरोप है कि उसे अपशब्द कहते हुए पकड़ कर लात घूंसो से पीटने लगे। मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि जाते समय मनबढ़ो ने जान से मार देने की धमकी भी दिया। जिससे पीडि़त का परिवार भयभीत हैं।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ