नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। पटैला गांव में रविवार की शाम जन्म दिवस पर आयोजित भोज के दौरान एक विशेष धर्म के ब्यक्ति को तेजी से बाइक ले जाते समय उसे टोकना आयोजक को भारी पड़ गया। आठ की संख्या में आये मनबढ़ो ने उसे लात घूंसो से पीटकर घायल कर दिया। उसका उपचार सीएचसी पर किया गया। घायल के तहरीर पर गांव के ही आठ अल्पसंख्यक बिरादरी के लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता के भतीजे के जन्म दिवस पर भोज का आयोजन किया गया था। उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा थी। आरोप है कि रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव के ही सालिम तेज गति से बाइक चलाते हुए उसके घर के सामने रास्ते से निकला। जिसे रोक कर विजय ने बाइक धीमी चलाने को कह दिया। इसी से खार खाए सालिम अपनी बस्ती में पहुंच जानिब,तालिब, साकिल, सादिक,सलमान, अनीस और अरमान को लेकर फिर से उसके घर पहुंच गए। आरोप है कि उसे अपशब्द कहते हुए पकड़ कर लात घूंसो से पीटने लगे। मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि जाते समय मनबढ़ो ने जान से मार देने की धमकी भी दिया। जिससे पीडि़त का परिवार भयभीत हैं।
0 टिप्पणियाँ