नया सवेरा नेटवर्क
ग्राम न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
6 सितंबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया निर्णय
मछलीशहर जौनपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं के शान्तिपूर्ण प्रदशर््ान के दौरान पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर ग्राम न्यायालय मछलीशहर के अधिवक्ताओं के अधिवक्ताओं ने न्यायाधिकारी के न्यायालय कक्ष में तालाबन्दी कर धरना प्रदशर््ान किया और 6 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का तत्काल स्थानांतरण किए जाने, अधिवक्ताओं एवं विशेषकर महिला अधिवक्ताओ पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने, प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरु द्ध दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिए जाने, प्रदेश में तत्काल एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने तथा हापुड़ लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने सम्बन्धी मांगों का ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को सौंपा। इस अवसर पर ग्राम न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलचन्द्र मौर्य, मन्त्री दीपक शुक्ल,अशोक वि·ाकर्मा, राम प्रसाद यादव, लक्ष्मी शंकर पाल, श्याम बाबू यादव, राजेन्द्र प्रसाद गौतम , बीएल यादव , विपिन सिंह, राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ