जौनपुर: फतेह बहादुर दूसरों के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्ति थे:गुलाबचंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बसंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम काकोहिया निवासी बसंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज काकोहिया के प्रबंधक खुशहाल सिंह के सौजन्य से कॉलेज के संस्थापक फतेह बहादुर सिंह की 18वीं पुण्यतिथि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाई गई। क्षेत्र के गणमान्य लोग इस मौके पर पहुंचकर महान पुरु ष को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए गुलाबचंद तिवारी ने कहा कि फतेह बहादुर सिंह एक प्रतिभा के धनी और दूसरों के प्रति समर्पित होने वाले व्यक्ति थे शिक्षा के प्रति वह हमेशा प्राथमिकता देते थे जिसको देखते हुए पुराने समय में विद्यालयों का अभाव था जिसकी वजह से शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थी दूर जाया करते थे और ऐसी स्थिति में क्षेत्र की कन्याएं विद्या से वंचित रह जाती थी इस समस्या को देखते हुए फतेह बहादुर सिंह अपने बगीचे में क्षेत्र के सभी लोगों को बुलाकर एक बैठक किया और वहां पर एक विद्यालय का निर्माण करवाया। आज उसी विद्यालय के बच्चे क्षेत्र के अलग-अलग खेलकूद व विद्या ग्रहण करने में सफल हैं खेल में बच्चे जगह-जगह सेलेक्ट हो रहे हैं ऐसे में बसंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के संस्थापक के ऊपर इसका श्रेय जाता है। लोगों ने संस्थापक को याद करते हुए कहा कि वे एक पुण्यात्मक व्यक्ति थे जिनकी प्रेरणा से आज भी प्रतिवर्ष उनके पुण्यतिथि पर उनको याद किया जाता है और उनके बताए हुए रास्ते पर विद्यालय परिवार के लोग चलने की कोशिश करते हैं। संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचंद्र सिंह, शंभू नाथ तिवारी, गुलाब यादव, फूलचंद मिश्रा, लालप्रताप यादव, प्रबल सिंह, विक्रमादित्य सिंह, स्वामीनाथ तिवारी, जियाराम यादव व क्षेत्र के बहुत से सम्राट लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |